Polycab Share long term के लिए कैसा रहेगा – आज हम एक ऐसे मिड कैप स्टॉक की बात करने वाले है जो कि अपने सेक्टर में लीडिंग कंपनी है और इतना ही नही ये कंपनी fundamentally भी बहुत स्ट्रोंग है |
दोस्तों अगर आप एक रिटेल निवेशक है तो आपको इस कंपनी पर नजर बना कर जरुर रखनी चाहिए, क्यूंकि इस कंपनी ने बहुत अच्छा रिटर्न बना कर दिया है और अभी इस स्टॉक का सफ़र बहुत लम्बा है , कहने का मतलब है कि ये कंपनी आपके पैसे को 10 गुना करने की भी काबिलियत रखती है |
जी हाँ, दोस्तों हम बातकर रहे है Polycab India Ltd की,
अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते है तो आपको उस स्टॉक के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी बहुत जरुरी है इसीलिए मै आपसे कहना चाहूँगा कि ये कंपनी आपको बहुत अच्छा रिटर्न दे सकती है लेकिन आपको कंपनी के बारे में सारी जानकरी होनी चाहिए , आप सिर्फ नाम नाम जान कर के निवेश करेंगे तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है |

इस आर्टिकल में हम आपको Polycab India Ltd. की पूरी जानकारी देंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िए –
Table of Contents
Polycab India Ltd.
Polycab एक मिड कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप करीब 35000 करोड़ रूपये है |
यह कंपनी 2019 में लिस्ट हुई थी और तब से अब तक 189% का रिटर्न दे चुकी है और कंपनी के fundamental को देख कर ऐसी सम्भावना है ये भविष्य में और भी ज्यादा रिटर्न दे सकती है |
Company Business –
आप में से बहुत सारे लोगो ने Polycab का नाम जरुर सुना होगा |
आसान भाषा में कहें तो Polycab कंपनी का मुख्य बिज़नस है Wire और cable बनाना | Wire & cable मैन्युफैक्चरिंग में Polycab इंडिया की लीडिंग कंपनी है |
कंपनी का दूसरा बिज़नस है Allied प्रोडक्ट्स का , मतलब की वायरिंग के समय में जो सामान उपयोग में आते है उन सबका भी मैन्युफैक्चरिंग करती है Polycab India.
इसके अलावा कंपनी का एक और बिज़नस है जो कि हाल ही में शुरू हुआ है और बहुत अच्छा ग्रो हो रहा है वो है FMEG.
FMEG यानी कि Fast Moving Electrical Goods, जैसे कि स्विच, LED लाइट्स, पंखे, सोलर इन्वर्टर इत्यादि |
जैसा कि मैंने बताया कि FMEG का बिज़नस से कंपनी को बहुत अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है इस बात का अंदाजा आप निचे दर्शाए गए चर्त्से समझ सकते है |
Profits | Wire & Cable | FMEG | Others |
2016 | 91.3% | 3.8% | 4.9% |
2020 | 84% | 9% | 7% |
दिए गये चार्ट से साफ़ समझा रहा है कि कंपनी की ग्रोथ में. FMEG का revenue पिछले वर्षो में ढाई गुना के करीब हो गया है |
किसी भी बिज़नस में revenue जितना ज्यादा diversify होता है , कंपनी के लिए उतना ही अच्छा होता है , इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है मान लीजिये किसी वज़ह से कंपनी के किसी एक प्रोडक्ट में या किसी एक केटेगरी में किसी वज़ह से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो कंपनी को ज्यादा फर्क नही पड़ेगा क्यूंकि उसके दुसरे प्रोडक्ट सामान्य रूप से चल रहे है |
Sales & Distribution Newtwork
Polycab का पास 25 मैन्युफैक्चरिंग facility है 7 अलग-अलग स्थानों पर और कंपनी के पास 3500 से ज्यादा डीलर्स और distributors है जबकि 125000 से ज्यादा रिटेल outlet है , कंपनी इन्हें और बढ़ने की तैयारी में है जिससे कि कंपनी अपनी मार्किट शेयर को और बढ़ा सकें |
Company Fundamental – polycab share for long term
अगर हम प्राइस की बात करें तो अभी 2327 रूपये के मूल्य पर चल रही है और कंपनी का high low 2367 और 795 था, जैसा कि आप देख सकते है कंपनी अपने high के आस-पास ही है |
- कंपनी का PE Ratio 41.4 है और कंपनी 0.43 का डिविडेंड भी देती है |
- अगर ROCE की बात करें तो 24.3% है जो कि बहुत अच्छा है और ROE भी 20.1% है
- कंपनी की फेस वैल्यू 10 की है यानी कि भविष्य में यह कंपनी स्प्लिट भी होगी और आपके शेयर्स की संख्या भी उसी अनुपात में बढ़ जाएगी |
- अगर हम सेल्स की बात करें तो 2014 में कंपनी कि सेल 3986 करोड़ रूपये थी जो कि 2021 में 8927 करोड़ रूपये हो गयी है |
- ,अगर हम बात करें नेट प्रॉफिट की तो 2014 में कंपनी की नेट प्रॉफिट मात्र 89 करोड़ रूपये थी जो की 2021 में. 882 करोड़ रूपये हो चुकी है यानी कि लगभग 10 गुना के करीब हो गयी है |

अब हम जानते है कि कंपनी पर डेब्ट कितना है क्यूंकि ये किसी भी कंपनी के लिये बहुत महत्वपूर्ण पहलु है –
2014 में कंपनी पर 458 करोड़ रूपये का कर्ज था जो कि 2017 में 856 करोड़ रूपये तक पहुच गया लेकिन कंपनी ने अपने कर्ज को बहुत ही अच्छे तरीके से मैनेज किया और 2021 में मात्र 249 करोड़ रूपये का कर्ज है लेकिन आपको बिल्कुल भी फ़िक्र करने की जरूरत नही है क्यूंकि कंपनी के पास 2021 में 1049 करोड़ रूपये का cash flow है जो कि कंपनी के कर्ज से बहुत ज्यादा है ||
अगर हम कंपनी की EPS की बात करें तो हर साल बढती ही जा रही है जो कि एजक अच्छा संकेत है –
Yearly | March 2015 | March 2018 | March 2021 |
EPS | 11.64 Cr. | 25.35 Cr. | 59.15 Cr. |
Company Promoters Holding –
Shareholding Pattern | June 2019 | June 2020 | June 2021 |
Promoters | 68.69 | 68.55 | 68.40 % |
FIIs | 3.33 | 4.51 | 6.51 |
DIIs | 14.42 | 12.92 | 8.80 |
Public | 13.58 | 14.02 | 16.29 |

Polycab में किसे इन्वेस्ट करना चाहिए ?
अपने अभी तक Polycab कंपनी के बारे में सब कुछ जान लिया , अब हम जानेंगे की किन इन्वेस्टर्स को इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए
जैसा की अपने जाना कि कंपनी 2 साल पहले ही लिस्ट हुई है और कंपनी के fundamental भी अभी तक काफी अच्छे लग रहे है लेकिन मेरी सलाह यही रहेगी की अगर आप Polycab में निवेश करना चाहते है तो आपको लॉन्ग टर्म निवेश का ही सोचना चाहिए अगर आप शोर्ट-टर्म का सोच रहे है तो सायद ये कंपनी आपके लिए बेहतर नही है हो सकता है कि आपको थोडा नुकसान भी हो जाएँ |
क्यूंकि स्टॉक प्राइस अभी आल टाइम हाई के करीब चल रहा है और करेक्शन होने के चांस भी है जिसकी वज़ह से प्राइस गिर सकती है |
Polycab में निवेश करना सही है या नही ?
Wire & Cable मैन्युफैक्चरर बिज़नस में कंपनी इंडिया में नंबर 1 है , हालाँकि Havells भी है लेकिन Polycab के पास मार्किट शेयर ज्यादा है और ये नई लिस्टेड कंपनी भी है |
और FMEG का बिज़नस भी अच्छा ग्रो कर रहा है जिससे कि आने वाले समय में कंपनी को और अच्छा मुनाफा हो सकता है, कंपनी के fundamental भी बहुत अच्छे है और कंपनी ने अब तक अच्छा रिटर्न भी दिया है |
इन सभी बातो को ध्यान में रखते Polycab में निवेश करना एक अच्छा फैसला हो सकता है , लेकिन मैं इतना जरुर कहना चाहूँगा कि आप निवेश करने से पहले एक बार खुद से कम्पनी के बारे में सब कुछ पड़ताल करने के बाद ही कोई निर्णय लें |
Polycab में निवेश करने का सही समय –
अभी कंपनी का प्राइस आल टाइम हाई के आस-पास है तो मेरा मानना है कि अभी आपको निवेश नही करना चाहिए , क्यूंकि अभी करेक्शन हो सकता है जिसकी वज़ह से रेट थोडा कम भी हो सकता है ,
सबसे अच्छा रहेगा कि आप कंपनी पर नजर बनाये रखिये और जब भी प्राइस कम हो तब आप चाहे तो ले सकते है |
कितने समय के लिए और कितना इन्वेस्ट करना चाहिए ?
अगर आप Polycab में निवेश करना चाहते है तो आपको लॉन्ग टर्म के हिसाब से सोचना चाहिए , आप कम-से-कम 5-10 साल का प्लान लेकर चलें तभी आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिल पाएगा |
जब भी गिरावट हो तब आप थोडा-थोडा स्टॉक ले सक्तेहाई , एक बार में पूरा पैसा कभी न डालें या फी आप चाहे तो SIP भी कर सकते है |
क्या कंपनी डिविडेंड देती है ?
जी हाँ, कंपनी मामूली सा डिविडेंड देती है जो कि 0.43% है |
Comapny Pros & Cons
Pros | Cons |
Almost debt free | Trading at 7.30 times its book value. |
Last 5 year CAGR is 36.09, which is good profit growth | Poor sales growth last 5 year 11.40 |
Conclusion – polycab share long term Investment
दोस्तों हमने आपको Polycab के बारे मे अपनी तरफ से पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जिससे कि आपको कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाये और आपको polycab share long term Investment के बारे में आप निर्णय ले सके कि आपको इस कंपनी में निवेश करना चाहिए या नही |
अगर आपको और भी कुछ जानना हो तो कमेंट कर के जरुर बताये और अगर आप जानना चाहते कि Polycab और Havells में कौन-सी कंपनी अच्छी रहेगी और इन दोनों का comparison चाहते है तो कमेंट कर के जरुर बताइए |
हमारा मकसद है कि आप सभी की शेयर मार्केट और स्टॉक्स के बारे के बारे में जानकारी देना इसीलिए आप हमारे साथ जुड़े रहिये ताकि आपको सभी स्टॉक के बारे में पूरी जानकारी मिलती रहें|
अगर आपका कुछ सुझाव हो तो कमेंट कर के जरुर बताइए और इस आर्टिकल को शेयर भी जरुर करें –
और जानने के लिए – होम पेज पर जाएँ
[…] Polycab भी एक नई कंपनी है जो कि wire एंड इलेक्ट्रिक प्लग, स्विच बोर्ड इत्यादि बनती है , इसकी लिस्टिंग 2019 में हुई है। […]