Electric Vehicle Best Stock – दोस्तों इस दुनिया में हर कोई अमीर होना चाहता हैं और इसके लिए हर एक व्यक्ति मेहनत भी बहुत करता हैं लेकिन फिर भी कुछ ही लोग होते हैं , जो उस मुकाम तक पहुंच पाते हैं। जहां पर उनके लिए किसी भी चीज को खरीदना किसी एक खिलौने को खरीदने के समान होता हैं।
दोस्तों अमीर बनने के लिए कड़ी मेहनत नही, बल्कि स्मार्टमाइंड की आवश्यकता होती हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसा ही लेकर आएं हैं, जिसे अपनाकर आप भी कुछ ही सालों में करोड़पति आसानी से बन सकते हैं और इसके लिए आपको कोई कड़ी मेहनत करते हुए पसीना बहाने की जरूरत भी नही हैं।
जी हां आज हम आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल की पांच ऐसी कम्पनियों के बारे में बताने वाले हैं । जिनमे इन्वेस्ट करके आप आने वाले कुछ ही समय मे करोड़पति बन सकते हैं।
अब आपका प्रश्न हो सकता हैं कि इलेक्ट्रिक व्हीकल ही क्यों जरूरी हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं वैज्ञानिकों की माने तो 2035 तक इस धरती से पेट्रोल डीजल जैसे जीवश्म ईंधन पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे और जब ऐसी स्तिथि आएंगी तो इससे निपटने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल और मशीनरी ही काम आ सकती हैं और इसीलिए लगातार हर देश की सरकारें में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ाने देने की पूरी पूरी कोशिश कर रही हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसी कम्पनियों के बारें में बताने वाले जिनमे इन्वेस्ट करके आप 100% प्रॉफिट कमा सकते हैं और वो भी एक लंबे समय के लिए।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
दोस्तों यह भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कम्पनियों में से एक हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत ही नही विदेशों में भी अपनी गाड़ियां बेचने के लिए जानी जाती हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा कम्पनी पैसेंजर व्हीकल के साथ साथ लक्जरी व्हीकल भी बनाती हैं।
इसके अलावा यह कम्पनी ट्रेक्टर भी बनाती हैं। अगर भारत के पैसेंजर मार्किट में महिंद्रा की हिस्सेदारी की बात करें तो यह 7.50 % से भी ज्यादा हैं।
दोस्तों बदलते समय के साथ कम्पनी ने अपने आप को बदलना भी शुरु कर दिया था। साल 2001 में महिंद्रा कम्पनी ने भविष्य की आहट को पहचानते हुए महिंद्रा रीवा के नाम से एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच किया था।
अभी वर्तमान में कम्पनी 5 अलग अलग मॉडल की इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करती हैं। इसके अलावा कम्पनी में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन के लिए बैंगलौर में एक प्लांट भी लगाया हैं। इसके अलावा कम्पनी दुनिया की टॉप इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कम्पनियों के साथ भी साझेदारी की बात कर रही हैं।
अगर बात करें कम्पनी के शेयर मार्केट प्राइस की 736 रुपए के आस पास का हैं और इसकी मार्किट वैल्यू 91000 करोड़ के आस पास हैं।
वही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 40% का रिटर्न्स दिया है, यही कारण हैं कि महिंद्रा एंड महिंद्रा निवेशकों की सबसे पसंदीदा कम्पनियों में से एक हैं।
टाटा मोटर्स
अगर हम बात करें भारत मे ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिकल व्हीकल में इन्वेस्ट में तो टाटा मोटर्स भी अपने निवेशकों की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आती हैं।
टाटा मोटर्स का भारत के पैसेंजर व्हीकल में कुल 5% की हिस्सेदारी हैं तो वही टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न्स बनाकर दिया हैं।
टाटा मोटर्स का अधिकतर कारोबार जगुआर और रैंज रोवर जैसी मजबूत और लक्जरी कारों से निकलकर आता हैं।
टाटा मोटर्स अपने निवेशकों को आने वाले समय मे किस प्रकार मालामाल कर सकती हैं। इस बात की झलक आप इस बात से देख सकते हैं कि पिछले साल ही टाटा मोटर्स ने कार बिक्री में 108% कई बढ़ोतरी की हैं।
टाटा मोटर्स ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल के फील्ड में कदम रखा था। जहां महिंद्रा एंड महिंद्रा का फोकस इलेक्ट्रिक कार पर हैं तो टाटा मोटर्स का फोकस इलेक्ट्रिक बस बनाने पर हैं।
अभी फिलहाल टाटा मोटर्स टीम इलेक्ट्रिक व्हीकल में कारोबार करती हैं और उनके नाम हैं टाइडोर, TRO और नैनो।
अगर बात करें टाटा मोटर्स के पिछले चार क्र्वाटर में बेची गई इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की तो पहले क़वाटर में 300, दूसरे में 500 और तीसरे में 800 गाड़ियां बेची थी। अभी चौथे क्वाटर के लिए कम्पनी ने 1400 करें बेचने का टारगेट रखा हैं।
वही बात करें टाटा मोटर्स के शेयर प्राइज की तो यह 183 रुपए के आस पास हैं और कम्पनी की मार्किट वेल्यू 60000 करोड़ हैं।
मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी ने इस साल अप्रैल में अपनी सबसे प्रसिद्ध कार वेगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारा हैं।
अगर आप जल्द ही अमीर बनने का ख्वाब देखते हैं तो आप मारुति सुजुकी में इन्वेस्ट कर सकते है क्योंकि मारुति सुजुकी के पास पहले से ही काफी लंबी ग्राहकों की कतार हैं।
इस कम्पनी की अगर मार्किट वेल्यू की बात करें तो यह 211909 करोड़ रुपए हैं और अगर वर्तमान में इसके शेयर प्राइज की बात करें तो यह अभी 7015 रुपए हैं।
अगर इस कम्पनि के रिटर्न्स ऑन इक्विटी की बात करें तो यह 6.76% हैं।

अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में निवेश करना चाहते हैं तो यह प्रतिशत काफी अच्छा हैं और आने वाले समय मे काफी अच्छा रिटर्न्स आपको मिल सकता हैं।
अमरा राजा बैटरी
दोस्तों भारत मे जब इलेक्ट्रिक व्हीकल में इन्वेस्ट करने की हम बात कर ही रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्किट में आने के बाद सबसे ज्यादा अगर किसी कम्पनी के शेयर में उछाल आएगा, वो होंगी लिथियम अयान बनाने वाली बैटरी कम्पनिय।
तो दोस्तों अगर आप भी लांग टर्म में इन्वेस्ट करते हुए अच्छा रिटर्न्स पाना चाहते हैं तो आपको अमरा राजा बैटरी लिमिटेड में स्टॉक पर नजर रखनी चाहिए ।
इसके पीछे का कारण यह हैं कि अमरा राजा बैटरी लिमिटेड की amron नाम की बैटरी टाटा, महिंद्रा, हीरो, मारुति सुजुकी, हुंडई जैसी कम्पनियों के साथ पहले से ही काम कर रही हैं और यही कारण हैं कि जब ये कम्पनियां जैसे ही इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में उतारेंगी तो कम्पनी को अपना प्रोडक्शन बढ़ाना होगा और इससे इन कम्पनियों के शेयर प्राइज में बढ़ोतरी होगी।
अगर बात करें इस कम्पनी के मार्किट वैल्यू की तो यह 15373 करोड़ रुपए हैं। वर्तमान में इसके शेयर की प्राइज 900 रुपए हैं। अगर बात करें इसके रिटर्न्स इक्विटी की तो 18.6% के आस पास हैं। जो कि काफी अच्छा हैं।
टाटा पावर
इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्किट में आने के बाद दूसरा सबसे बड़ा फायदा होगा उन कम्पनियों को जो चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करेंगी।
हमारी इस लिस्ट में शामिल हैं टाटा पॉवर।
अगर बात करें इस कम्पनी की मार्किट प्राइज की तो यह 32098 करोड़ तो वही इसके शेयर की प्राइज 100 रुपए हैं। टाटा पावर कम्पनी की रिटर्न्स ऑन इक्विटी की बात करें तो यह 1.47% हैं।
तो दोस्तों ये पांच ऐसी कम्पनियां हैं जिनमे आने वाले समय मे आप काफी अच्छा रिटर्न्स पा सकते हैं। बस शर्त इतनी सी हैं कि अगर आप इन कम्पनियों में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको कम से कम 4 से 5 साल अपने पैसों को कम्पनी में होल्ड पर रखना होगा।
निष्कर्ष – Electric Vehicle Best Stock
दोस्तों हमने इस आर्टिकल ” Electric Vehicle Best Stock” में आपको electric vehicle के best stock के बारे में बताया |
एक बात आपसे जरुर कहना चाहेंगे कि हमने जो भी स्टॉक के नाम बताये ये हमारी निजी सुझाव है आप कसी भिकोम्पन्य में इन्वेस्ट करने से पहले एक बार खुद अच्छे से रिसर्च करने के बाद ही निवेश करें |
ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज पर जाएँ
[…] […]