37 रूपये के इस स्टॉक पर नजर बनाये रखिये – मालामाल कर सकता है –

हैलो दोस्तों, कैसे हैं आप सब? आज हम एक ऐसे पेनी स्टाॅक की बात करेंगे जो हाल ही में लिस्ट हुआ है और लांग टर्म इन्वेस्टमेंट में अच्छा फायदा दे सकता है। आज का आर्टिकल है DK Enterprises Global Ltd के बारे में।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कंपनी क्या करती है? इसके क्लाइंट्स कौन हैं, फाइनेंशियल किस तरह के हैं? हम ये भी समझेंगे कि इसके future prospects किस तरह के हो सकते हैं। हम इस बात पर भी नजर डालेंगे कि कंपनी में कब और कितने समय के लिए निवेश करें। इसके लिए आप ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।

Company profile

ये काफी नई कंपनी है। इसकी स्थापना साल 2019 में हुई थी।

DK Enterprises Global Ltd के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स हरियाणा और गुजरात में हैं। आगे हिमाचल प्रदेश में भी एक प्लांट लगाने की योजना है। अईपीओ लाने की एक वजह ये भी है।

DK Enterprises analysis hindi
DK Enterprises analysis hindi

कंपनी पैकेजिंग से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है। जैसे तरह-तरह के टेप, पेपर बेस्ड पैकिंग मटेरियल, लेमिनेशन की चीजें, गत्ते के बॉक्स, पैकिंग पाउच। ये दूसरी कंपनियों के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग भी करती है।

इनकी क्लाइंट लिस्ट में पतंजलि, अमूल, वोडाफोन आइडिया, स्पाइसजेट, आईटीसी, गोदरेज, फोन पे, क्राम्पटन ग्रीव्स जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।

Fundamentals

  • Sector- Packaging
  • Market cap- 29.4
  • Stock price- 37.15
  • IPO was listed at-22 oct 2021
  • Face value- 10.00
  • PE ratio- 12
  • PB ratio- 3.27
  • ROCE- 31.3
  • ROE- 42.9

Financials – DK Enterprises analysis hindi

जैसा आपने ऊपर पढ़ा कि कंपनी 2019 में शुरु हुई है। इस वजह से बहुत ज्यादा जानकारी तो नहीं दी जा सकती। फिर भी हम इन दो सालों के डेटा को ध्यान से स्टडी करके बहुत कुछ समझ सकते हैं।

टोटल असेट्स जहां मार्च 20 में  19 cr थे वहीं मार्च 21 में 27 cr और जून 21 में 28 cr हो गए। अगर हम रेवेन्यू देखते हैं तो साल 2020 के लिए ये रहा 45.55 cr और साल 2021 में इसमें बढ़त देखी गई।

ये रहा 65 cr. इसकी अगली तिमाही यानि जून 2021 में ये आंकड़ा 19 cr तो पार कर ही चुका है। साल 2020 में प्रॉफिट रहा 1.5 cr और साल 2021 में 2.45 cr.

Shareholding pattern (as on October 2021)

  1. Promoters holding- 73.30%
  2. FIIs- 0.00%
  3. DIIs- 0.00%
  4. Retail & Others- 26.70%

अगस्त 2021 में प्रमोटर्स होल्डिंग  99.88% थी। अब ये सीधा सा लॉजिक है कि अक्टूबर में आईपीओ आने के बाद इसमें बदलाव आएगा ही।

अभी कंपनी NSE SME में लिस्टेड है। आगे ग्रोथ होने पर ये मेन बोर्ड में आ सकती है। उस वक्त FIIs और DIIs भी अपनी होल्डिंग बना सकते हैं। इस समय की सबसे अच्छी बात ये है कि कोई भी शेयर प्लेज नहीं है।

DK Enterprises में कब इन्वेस्ट करें?

दोस्तों ये एक नई लिस्टेड कंपनी है। आईपीओ आने पर कुछ इन्वेस्टर्स प्रॉफिट बुक करके एक्जिट कर देते हैं। इस वजस से स्टॉक प्राइस में थोड़ी हलचल नजर आने लगती है। सही स्थिति इसके बाद ही सामने आती है।

आप कुछ दिन रुककर इसका प्राइस मॉनीटर कर सकते हैं। जब आपको लगे कि सही प्राइस मिल रहा है तो आप बाइंग शुरु कर सकते हैं हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी भी इसका प्राइस ज्यादा नहीं है और इस वक्त भी निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है।

DK Enterprises में कितने समय के लिए इन्वेस्ट करें?

इस तरह के शेयर्स आपको लांग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। शॉर्ट टर्म में आपको थोड़ा बहुत फायदा हो सकता है। लेकिन ये आपके निवेश करने के माइंडसेट पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की नीति अपनाते हैं।

Pros and cons

Pros

  • कंपनी की प्रोडक्ट लिस्ट बहुत डाइवर्सिफाइड है।
  • क्लाइंट लिस्ट बहुत स्ट्रांग है।
  • Debtor days पिछले साल की तुलना में कम हुए हैं
  • ROCE अपने पीयर ग्रुप से बेहतर है

Cons

  • नई कंपनी होने की वजह से analysis करने के लिए ज्यादा डेटा मौजूद नहीं है
  • Inventory days पिछले साल की तुलना में बढ़ गए हैं

Future prospects – DK Enterprises analysis hindi

दोस्तों DK Enterprises के पास जिस तरह की प्रोडक्ट और क्लाइंट्स की लिस्ट है वो उसे भविष्य में काफी आगे ले जा सकती है।

आज ऑनलाइन शॉपिंग जोरों पर होती है। आपने भी ध्यान दिया होगा कि आप तक जो भी प्रोडक्ट आता है उसकी पैकिंग बहुत बढ़िया ढंग से होती है। इसमें हर चीज का ध्यान रखा जाता है ताकि आप तक चीजें सही सलामत पहुंचें।

पैकेजिंग की जरूरत सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं ऑफलाइन मोड में भी पड़ती है। जैसे अमूल को ले लीजिए। उसके किसी प्लांट से आइस्क्रीम बनकर न जाने कितने डिस्ट्रीब्यूटर्स को सप्लाई होती है। अब इसे फैक करने के लिए बॉक्स, टेप, शीट्स न जाने कितनी तरह की चीजें लगती हैं। आप भले ही सैलो टेप या बॉक्स पर पर Amazon या Spicejet लिखा देखें पर ये कंपनियां तो इसे नहीं बनाती ना।

अब प्रोडक्ट्स की वेरायटी और क्लाइंट्स की लिस्ट देखकर अंदाजा लगाइए कि पैकेजिंग इंडस्ट्री के प्रोडक्ट्स कितने जरूरी और फास्ट मूविंग होंगे।

इस वजह से DK Enterprises की फ्यूचर ग्रोथ बहुत सकारात्मक नजर आती है। वैसे भी ये एक स्मॉल कैप कंपनी है। इस तरह की कंपनियों में ग्रोथ का बहुत स्कोप रहता है।

Conclusion – DK Enterprises analysis hindi

आज हमने जाना DK Enterprises Global Ltd के बारे में। ये कंपनी क्या करती है, इसके फाइनेंशियल कैसे हैं? DK Enterprises Global Ltd का शेयर होल्डिंग पैटर्न कैसा है? कंपनी में निवेश करने का सही समय क्या है?

उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल “DK Enterprises analysis hindi” पसंद आया होगा। अगर आपकी नजर में कोई ऐसी कंपनी है जिसमें अच्छा पोटेंशियल है और आपने उसमें निवेश किया है तो हमें कमेंट सेक्शन में बताएं। हम एक बात स्पष्ट कर दें कि ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से बनाया गया है।

हम आपको निवेश से जुड़ी कोई सलाह या सुझाव नहीं दे रहे हैं। निवेश का फैसला आपका होना चाहिए।

हम नियमित रूप से स्टाॅक मार्केट से जुड़ी जानकारी लाते रहते हैं। अगर आपको भी इस विषय में रूचि है तो हमारे साथ जुड़ सकते हैं।

आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं जहां आपको स्टॉक मार्केट के डेली अपडेट मिलते हैं। आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि और लोगों तक भी ये जानकारी पहुंचे।

ज्यादा जानकारी के लिए होम पेज पर जाएँ –

ज्यादा जानने के लिए – होम पेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *