Dhampur Sugar Mills share – ये कंपनी अच्छा डिविडेंड और मुनाफा दोनों देती है –

Dhampur Sugar Mills share –

नमस्कार दोस्तों।

आज हम स्टडी करेंगे Dhampur Sugar Mills Ltd की। जैसा कि नाम से जाहिर है ये शुगर सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी है।

अगर सही समय पर निवेश किया जाए और थोड़ी सूझबूझ दिखाएं तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।


Dhampur Sugar Mills share
Dhampur Sugar Mills share

शुगर सेक्टर भारत के सबसे पुराने उद्योगों में से एक है। चीनी एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत हर घर में हमेशा रहेगी। लॉक डाउन हो या कितनी ही मंदी आ जाए कोई भी ऐसा घर ढूंढना मुश्किल होगा जहां पर चीनी की खपत रोजाना न होती हो।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे Dhampur Sugar Mills की प्रोफाइल, फंडामेंटल्स, pros, cons और कुछ ऐसे key फैक्टर्स के बारे में जो इसे इन्वेस्टमेंट के नजरिए से एक ideal choice बनाते हैं।

हम आपको ये भी बताएंगे कि शुगर सेक्टर की कंपनियों के पास कौन सी ऐसी advantage होती है जो उनको बाकी सेक्टर से बहुत आगे ले जाती है। बस आप हमारे साथ बने रहिए।

Company profile

Dhampur Sugar Mills Ltd की स्थापना साल 1933 में हुई थी। गन्ने से चीनी बनाने के अलावा कंपनी ईथेनॉल, बायो फर्टिलाइजर्स, न्यूट्रल अल्कोहल, अल्कोहल बेस्ड केमिकल और renewable power से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है।

कंपनी का 70% से ज्यादा रेवेन्यू चीनी से ही आता है।

Key features of Dhampur Sugar Mills

ये कंपनी भारत की टॉप 5 शुगर कंपनियों में से एक है। कुछ खास बातें हैं कि हमने इस कंपनी को आज आपके लिए चुना है।

पहली कि ये कंपनी फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग है। दूसरी बात ये है कि कंपनी बहुत अच्छा डिविडेंड देती है। तीसरी बात है कि कंपनी में FIIs लगातार अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। सबसे जरूरी बात ये है कि इसका स्टॉक प्राइस जिस रेंज में चल रहा है वह हर तरह के इन्वेस्टर के लिए अफोर्डेबल है।

Fundamentals

  • Market cap-2070 Cr.
  • Stock price- 308
  • 52w high-395
  • 52w low-138
  • Face value- 10
  • PE ratio- 9.58
  • Dividend yield- 1.83%
  • ROCE- 13.7 %
  • ROE- 15.7 %
  • Promoters holding- 49.08%


Dhampur-Sugar-Mills-share-fundamentals
Dhampur-Sugar-Mills-share-fundamentals

Financials

पिछले तीन सालों के सेल्स, नेट प्रॉफिट और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन इस तरह रहे –


Yaer March 2017 March 2018 March 2019 March 2020 March 2021
Sales (in Cr)25843352289234844157
Operating Profit (in Cr.)516354460353460
Net Profit (In Cr.)229152251217229

Reserve & Borrowing –

Yaer March 2017 March 2018 March 2019 March 2020 March 2021 Sep 2021
Reserves (in Cr)8369351158129514941566
Borrowing (in Cr.)19151449182417521158701

Shareholding pattern (as on September 2021)

  1. Promoters holding- 49.08%
  2. FIIs- 5.28%
  3. DIIs- 0.59%
  4. Public- 45.05%

इस कंपनी में FIIs की होल्डिंग सितंबर 20 में सिर्फ 1.73% थी। जबकि आज ये तीन गुनी से ज्यादा हो गई है।

Dhampur Sugar Mills Ltd में इन्वेस्ट करने का सही समय

इस वक्त स्टॉक अपने 52w high के आसपास ही है।

नया निवेशक हमेशा ये सोचता है कि जब मार्केट डाउन हो तब निवेश किया जाए। अगर आप भी यही सोचते हैं तो कुछ समय रूक कर फिर निवेश कर सकते हैं।

Pros – Dhampur Sugar Mills share

  • कंपनी धीरे-धीरे डेट कम करती जा रही है।
  • डिविडेंड पे आउट 17.67% रहा है जो काफी अच्छा कहा जा सकता है।
  • Debtor days 37 से घटकर 26 पर आ गए हैं।
  • Inventory days 216 से 146 हो गए हैं।

Cons

  • प्राॅफिट मार्जिन पूरी तरह से रॉ मटेरियल पर निर्भर करता है।
  • TTM के लिए प्रॉफिट और सेल्स ग्रोथ नेगेटिव है।
  • सेल्स और नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही से कम रहा है।

कुछ बातें जो आपको शुगर सेक्टर में निवेश से पहले समझनी जरूरी हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बात है कि रॉ मटेरियल इस सेक्टर को बहुत ज्यादा अफेक्ट करता है।

भारत में आज भी चीनी का ज्यादातर उत्पादन गन्ने की मदद से ही होता है। गन्ने की फसल बारहमासी नहीं होती। इसलिए फसल कटने पर चीनी के दाम कम और बाकी समय ज्यादा रहते हैं। इस आधार पर मुनाफा भी कम ज्यादा होता रहता है।

हालांकि शुगर सेक्टर के पास जो सबसे बड़ी ताकत है वो ये है कि कंपनियां गन्ने से चीनी बनाने के दौरान बनने वाले वेस्ट मटेरियल का इस तरह इस्तेमाल कर लेती हैं कि उनके लिए आम के आम गुठली के दाम वाली बात हो जाती है।

इसलिए आप जब भी किसी शुगर मिल का बिजनेस देखेंगे तो आपको molasses, ईथेनॉल, बायो फर्टिलाइजर्स, एल्कोहल जैसे प्रोडक्ट्स भी नजर आएंगे।

आज की तारीख में लोग हेल्थ कॉन्शियस हो रहे हैं और चीनी की खपत कम करने पर जोर देते हैं लेकिन शुगर कंपनियां भी इनोवेशन करके अपने प्रोडक्ट को पहले से बेहतर बनाती रहती हैं और मार्केट में टिके रहने का हर संभव तरीका आजमाती रहती हैं।

Dhampur Sugar Mills ने ऐसा एक प्रयास किया

कंपनी को भारत sulphurless शुगर बनाने वाली पहली कंपनी का दर्जा मिला।

Conclusion – Dhampur Sugar Mills share

आज हम आप तक Dhampur Sugar Mills Ltd की जानकारी लेकर आए। आपको ये आर्टिकल “Dhampur Sugar Mills share” कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए।

हम अपनी तरफ से पूरी स्टडी करके आप तक ये आर्टिकल लाते हैं। फिर भी ये बताना जरूरी है कि हमारा उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है। हम किसी तरह की investment advice नहीं दे रहे। आप पूरी तरह स्टडी करके, सोच विचार कर ही निवेश का फैसला लें।

अगर आपको स्टॉक मार्केट से जुड़ी जानकारी अच्छी लगती है तो आप हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं। आप हमें यूट्यूब और इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।

कोई सवाल या सुझाव हो तो आपका स्वागत है। हमारा काम पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे होम पेज पर जाएँ –

ज्यादा जानने के लिए – होम पेज पर जाएँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *